मल्टीमीडिया प्रदर्शनी एवं विभागो की स्टॉल बनी आकर्षण का केन्द्र
बुधवार, 24 जनवरी 2024
प्रदर्शनी में भारत सरकार की योजनाओं से आमजन को रूबरू होने का मौका मिला
कैलाश चन्द्र सेरसिया। केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, उदयपुर द्वारा राजकीय फतेह उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में 22 जनवरी से चल रही विकसित भारत संकल्पित भारत वृहद मल्टीमीडिया प्रदर्शनी एवं विभागो की स्टॉल आकर्षण का केन्द्र बन रही रही है। प्रदर्शनी के दूसरे दिन राजकीय एवं निजी महाविधालयो तथा महिला कार्यकर्ताओ एवं युवाओं ने प्रदर्शनी में बढ़चढ़कर हिस्सा लेकर केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से रूबरू हो रहे है। इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के सी.ए.सी. हैड एवं मुख्य प्रबंधक मोहन लाल मीणा ने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए चलाई जा रही केंद्र सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत इत्यादि योजनाओं की जानकारी लेकर लाभ लेने आह्वान किया।
सेबी की प्रशिक्षक शकुन्तला पारीक ने कहा की भारत में केवल 24 प्रतिशत लोग वित्तीय साक्षर हैं बाकी 76 प्रतिशत को यह जानकारी ही नहीं है कि हमारा पैसा हमें कहां निवेश करना चाहिए । उन्होने कहा की गवर्नमेंट के पास में 50000 करोड़ की राशि ऐसी है जिसको लेने वाला कोई नहीं है क्योंकि हम या तो नॉमिनी नहीं बनाते हैं या फिर हम अपने निवेश के बारे में घर पर किसी को जानकारी नहीं देते हैं इसीलिए हमें नॉमिनी जरूर बनाना चाहिए। उन्होने साइबर क्राइम को रोकने के लिए कहा की हमें कभी भी बैंक अकाउंट के पासवर्ड शेयर नहीं करने चाहिए और ओटीपी कभी भी किसी को ना दें तथा अननोन कॉल को अटेंड ना करें । उन्होने साथ-साथ यह भी ध्यान रखना है कि हमारी ईमेल आईडी का पासवर्ड यूनिक रखें ताकि हैकर्स हमारे पासवर्ड का उपयोग न कर सके, फिर भी अगर हमारे साथ में किसी लिमिटेड कंपनी या किसी ब्रोकर एडवाइजर ने हमारे साथ में कोई फ्रॉड किया है तो हम सेबी के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800 2667575 पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत करते हुए केन्द्रीय संचार ब्यूरो, उदयपुर के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने प्रदर्शनी के उद्देश्य पर विस्तृत जानकारी दी। प्रदर्शनी के दौरान कुर्सी रेस, पुशअप्स तथा मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पीएनबी के मुख्य प्रबंधक आर.डी मीणा, राजस्थान महिला शिक्षण प्रशिक्षण की डॉ0 पूनम शर्मा, डॉ0 किरण आमेटा, डॉ0 गायत्री भारद्वाज, पूजा शर्मा, कोमल माली, महिला एवं बाल विकास विभाग की सीडीपीओ निधि रानी जोशी एवं सरोज देवपुरा ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं राष्ट्रीय पोषण मिशन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।
प्रदर्शनी के दौरान केंद्र एवं राज्य सरकार के डाक विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जनजाति विभाग, बैंकिंग विभाग, नगर निगम, महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, जिला परिषद, पंचायत समिति बड़गांव सहित 12 विभागों ने अपनी स्टॉल लगाकर कर आमजन को विभागीय योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, निम्बार्क टीटी कॉलेज, गुरूनानक स्कुल, मीरा गर्ल्स कॉलेज, सैन्ट्रल एकेडमी, गुरू नानक पीजी कालेज, राजस्थान महिला शिक्षण प्रशिक्षण महाविधालय राजकीय फतेह उच्च माध्यमिक विधालय। यह प्रदर्शनी 22 जनवरी से 26 जनवरी 2024 तक प्रातः 10 बजे से शाम 5:00 बजे तक आम नागरिकों के लिए निःशुल्क खुली रहेगी।
------