हुरडा महात्मा गॉंधी विधालय में कैरियर डे का आयोजन किया गया।
शुक्रवार, 12 जनवरी 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में कैरियर डे का आयोजन डॉक्टर बुधराज रायका चिकित्सा अधिकारी प्रभारी प्राथमिक आदर्श स्वास्थ्य केंद्र हुरड़ा के मुख्य अतिथि एवं हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड सीएसआर महक जाफरी, जवाहर नवोदय विद्यालय हुरड़ा के वरिष्ठ व्याख्याता वीरेंद्र सिंह बाजपेई, प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग के विशिष्ट अतिथि एवं प्रधानाचार्य माधव लाल गुर्जर की अध्यक्षता में मां शारदा के दीप प्रज्जवलन एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण से प्रारंभ हुआ | सर्वप्रथम वरिष्ठ अध्यापक रविकांत प्रजापत ने कैरियर डे के उद्देश्य पर प्रकाश डाला | विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता शांतिलाल जीनगर ने विभिन्न सरकारी क्षेत्र में रोजगार पर विस्तृत वार्ता दी| व्याख्याता वाजपेई ने कहा कि जीवन में कुछ भी मुश्किल नहीं होता है यदि कठोर परिश्रम किया जाए |डॉ रायका ने डॉक्टर कैसे बनते हैं के बारे में विस्तार से बताया | प्रधानाचार्य गुर्जर ने अपने जीवन के हर क्षेत्र में अनुशासित रहकर आगे बढ़े के बारे में बताया | प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने कहा कि जीवन में अपना लक्ष्य सदैव ऊंचा रखें | वरिष्ठ अध्यापक वफात मोहम्मद ने सभी का आभार व्यक्त किया | प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बालकों को अतिथियों द्वारा पारितोषिक प्रदान किए गए | कार्यशाला का संचालन वरिष्ठ अध्यापक वफात मोहम्मद व वरिष्ठ व्याख्याता शांतिलाल जीनगर ने किया | इस अवसर पर स्टाफ के सभी शिक्षक एवं कक्षा 9 से 12 के 253 बालक बालिका मौजूद थे |