-->
खेड़ा पालोला स्कूल में शिक्षा अधिकारी ने दूध को चखा और छात्रों के स्तर को परखा

खेड़ा पालोला स्कूल में शिक्षा अधिकारी ने दूध को चखा और छात्रों के स्तर को परखा

 

फूलियाकलां। कोठियां समीपवर्ती राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेड़ा पालोला  में  पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने मंगलवार को आकस्मिक निरीक्षण कर विद्यालयों में शैक्षिक, सहशैक्षिक व भौतिक गतिविधियों  की विस्तार से जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। मुख्यमंत्री बाल गोपाल दूध योजना के दूध को चखकर कक्षा 8 के बालकों के शैक्षिक स्तर को परखा। आर के एस एम बी के (राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम)  के की कार्य योजना से विद्यालय स्टाफ से परि चर्चा की।

 वही विद्यार्थियों के गृह कार्य, वर्क बुक कार्य व जांच, कक्षा कक्ष में कक्षा वार विषयवार सवाल पूछे और विद्यालय की सहशैक्षिक गतिविधियों की जानकारी ली। विद्यालय अभिलेख संधारण, पुस्तकालय, गरिमा पेटी, एमडीएम, मुख्यमंत्री बाल गोपाल दुग्ध योजना,शक्कर, पेयजल टंकी साफ-सफाई, शौचालय, मूत्रालय, किचन शेड ,साफ -सफाई, अनाज भंडारण सहित आदि अभिलेखों की जांच की। वही विद्यार्थियों से विद्यालय के संदर्भ में चर्चा की। वही विद्यालय में रिकॉर्ड संधारण एवं परिसर साफ -सफाई की सराहना की और संस्था प्रधान अरवत्यार अली विद्यालय की समस्याओं के संदर्भ में जानकारी दी। इस अवसर पर मीना खटीक, कनक गुर्जर, निकिता उपाध्याय सरोज चौधरी वीना मीणा सहित  उपस्थित थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article