-->
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अन्तर्गत हस्तशिल्प, दस्तकार ऋण प्राप्त करने के लिए पंजीकरण कराए

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अन्तर्गत हस्तशिल्प, दस्तकार ऋण प्राप्त करने के लिए पंजीकरण कराए



3 लाख रुपए तक का मिलेगा ऋण

चित्तौड़गढ़ कैलाश चन्द्र सेरसिया। भारत सरकार द्वारा हस्तशिल्प, दस्तकारो को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने, उनके कार्य में दक्षता लाने के लिए सितम्बर 2023 से वर्ष 2027-28 तक प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना लागू की गई है। उक्त योजनान्तर्गत 18 श्रेणयों के कारीगर जिन्होने गुरू शिष्य परम्परा से कार्य सीखा हो या परम्परागत रूप से कार्य करे है यथा- सुथार, लुहार, नाई, दर्जी, सुनार, कुम्हार, चर्मकार, धोबी, राजमिस्त्री, झाडू/बांस/टोकरी/डलिया निर्माता, मूर्तिकार, मालाकार, अस्त्र निर्माता, हथोड़ा एवं ओजार निर्माता, तालासाज, खिलोना निर्माता, नाव निर्माता एवं फिश नेट निर्माता को उक्त योजनार्न्तत कर्ज सहायता बिना कुछ गिरवरी रखे उद्यम विकास ऋण के रूप में 03 लाख रू० तक का ऋण 01 लाख एवं 02 लाख रू की दो किश्तो कमशः 18 महीने एवं 30 महीने की अवधि के लिए 5 प्रतिशत निर्धारित रियायती ब्याज दर पर भारत सरकार द्वारा प्रतिशत 8 प्रतिशत की सीमा तक छूट के साथ प्रदान किया जाएगा एवं 15 हजार  रू० तक के टूलकिट उपलब्ध कराए जाएगें एवं 5 से 7 दिन तक का बुनियादी प्रशिक्षण भी दिया जाएगा जिसके लिए प्रति दिन 5 सौ रुपए स्टाईपेण्ड उपलब्ध कराया जायेगा ।

आवेदक की पात्रता निम्न है :-

आवेदक की आयु 18 वर्ष हो 2 विगत 5 वर्षों में केन्द्र अथवा राज्य सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगार / व्यवसाय विकास ऋण योजनाओं मे ऋण नही लिया हो। आवेदक का पंजीकरण तिथि में संबंधित कार्य में संलग्न होना चाहिए। वह स्वयं अथवा उसके परिवार में कोई राजकीय सेवा में न हो। इसके अलावा एक ही परिवार में एक ही सदस्य आवेदन कर सकता है।

दस्तावेज- आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, मोोबईल नंबर आधार से जुड़ा होना चाहिए

आवेदक पीएम विश्वकर्मा पोर्टल pmvishwakarma.gov.in पर सामान्य सेवा केन्द्रों के माध्यम कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। योजना की ओर अधिक जानकारी के लिए महाप्रबंधक एवं श्री सागर सेठ अतिरिक्त निजी सचिव जिला उद्योग एवं वाणिज्यय केन्द्र चितौड़गढ़ (मोबाईल नंबर 7976999053) पर संपर्क कर सकते है ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article