श्री राम लला समिति के तत्वावधान में विशाल वाहन रैली निकाली व अयोध्या कारसेवकों का अभिनंदन किया गया।
शुक्रवार, 19 जनवरी 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर में श्रीराम लला आयोजन समिति के तत्वावधान में श्रीराम भक्तों ने विशाल वाहन रैली निकाली गई। श्रीराम मंदिर से विभिन्न वाहन, दुपहिया बाइक, कार ,जीप, सहित सैकड़ों वाहनों जिस पर भगवा ध्वज लगाकर गाजेबाजे,जय घोष के साथ शुरू होकर भीलवाड़ा रोड़, टीकम चौराहे, मेन बाजार, बावड़ी चौराहे से बस स्टैंड महाराणा प्रताप सर्किल पर समापन हुआ। वाहन रैली पर जगह जगह पुष्प वर्षा की गई। इस में विभिन्न हिन्दुवादी संगठनों के पदाधिकारी, स्वयं सेवक एवं श्री राम भक्त मौजूद थे। वही विश्व हिन्दू परिषद सहित संगठनों द्वारा क्षेत्र के निवासी अयोध्या कारसेवकों का बस स्टैंड पर आयोजित समारोह में अभिनंदन सम्मान किया गया।