आगूंचा में वैष्णव समाज का सम्मान समारोह आयोजित।
शनिवार, 27 जनवरी 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)ग्राम आगूंचा में वैष्णव समाज का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम प्रेम दास वैष्णव भेरू खेड़ा वाले के नया डेयरी प्लांट डालने के उपलक्ष में आगूचा में वैष्णव समाज का सम्मान कार्यक्रम में वैष्णव समाज की विभिन्न समितियों के अध्यक्ष व प्रतिनिधियों का प्रेम दास भैरु खेड़ा वाले के द्वारा सम्मान किया गया। वही सभी समितियों के अध्यक्षों ने भी प्रेम दास वैष्णव का साफा बंधवाकर स्वागत सम्मान किया गया ।इस दौरान भिनाय सेवा समिति अध्यक्ष रामेश्वर दास सनोदिया, बिजयनगर वैष्णव सेवा संस्थान के अध्यक्ष राधेश्याम राजाराम वैष्णव,केकडी समिति अध्यक्ष सीताराम वैष्णव, गुलाबपुरा समिति अध्यक्ष अनिल वैष्णव, बजरंग दास बोरेला, ओम प्रकाश वैष्णव बदनोर, पूर्व सरपंच आशाराम कादेडा, नंदलाल वैष्णव, परमेश्वर वैष्णव केकडी, दीपक वैष्णव, रामरतन वैष्णव घणा, बालकिशन वैष्णव,बच्छराज वैष्णव, महावीर वैष्णव सहित कई समाज बन्धु मौजूद थे।