जाट समाज द्वारा वीर तेजाजी महाराज की गाजेबाजे के साथ शोभायात्रा निकाली।
सोमवार, 29 जनवरी 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय जूना गुलाबपुरा में जाट समाज द्वारा लोक देवता वीर तेजाजी के जन्म जयंती पर जन्मोत्सव मनाया गया। गुलाब बाबा की धूणी से कलश व शोभायात्रा गाजेबाजे के साथ शुरू हुई, जिसमें वीर तेजाजी महाराज के जय घोष व नाचते गाते हुए महिलाऐ पुरुष चल रहे थे, कलश व शोभायात्रा गणेश कोलोनी, श्री राम मंदिर, भीलवाड़ा रोड, टीकम चौराहे, मुख्य बाजार, बावड़ी चौराहे, हुरडा रोड होती हुए जूना गुलाबपुरा श्री तेजाजी महाराज के स्थल पर पहुंची। समाजसेवी श्री पुखराज चौधरी ने बताया कि वीर तेजाजी महाराज के जन्मोत्सव पर रात्रि जागरण व विशेष पूजा अर्चना महाआरती एवं प्रसादी का आयोजन किया गया। इस दौरान गणमान्यजन ,युवा, महिलाएं सहित मौजूद थे।