श्री सिद्ध गणेश जी मंदिर में पौष बड़ा का आयोजन बुधवार को।
मंगलवार, 9 जनवरी 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) श्री सिद्ध गणेश जी मंदिर पर पौष बड़ा का आयोजन बुधवार को होगा। श्री सिद्ध गणेश मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष अमरसिंह चौहान ने बताया कि बुधवार को मंदिर पर पौष बड़ा का आयोजन किया जायेगा, भगवान् श्री गणेश जी की महाआरती व पौष बड़ा का भोग लगाकर श्रद्धालुओं में दोपहर बाद प्रसाद वितरण किया जायेगा। पौष बड़ा कार्यक्रम को लेकर पूर्व पार्षद राजेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह, पुजारी शंकर लाल वैष्णव,अजय सिंह,अशोक बड़ोला, महावीर जागीड सहित तैयारीया में जुटे हुए है।