रामपुरा में सरपंच भागचन्द चाडा ने दिया कैरियर मार्गदर्शन
शुक्रवार, 12 जनवरी 2024
फूलियाकलां| राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुरा में कैरियर मेले का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप प्राचार्य चेतन प्रकाश जीनगर ने की। मुख्य अतिथि सरपंच भागचन्द चाडा व विशिष्ट अतिथि गोपाल पटेल एसएमसी अध्यक्ष नंदकिशोर लोहार व राकेश जाट सहित अभिभावक गण उपस्थित थे ।
कार्यक्रम के अवसर पर उप प्राचार्य, अध्यापक अशोक टेलर, महावीर जाट एवं मुख्य अतिथि सरपंच भागचन्द चाडा ने विद्यार्थियों का कैरियर मार्गदर्शन कर भविष्य निर्माण हेतु प्रेरित किया। बच्चों को करियर काउंसलिंग हेतु शॉर्ट वीडियो भी दिखाया गया। इस दौरान विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्रों को पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन महावीर सिंह बड़वा ने किया।