श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति द्वारा श्री चारभुजा नाथ मंदिर में भव्य अन्नकूट महोत्सव का आयोजन बुधवार को होगा।
मंगलवार, 23 जनवरी 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में अयोध्या श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर विभिन्न धार्मिक आयोजनों के शांतिपूर्ण सम्पन्न होने पर श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति गुलाबपुरा की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सामुहिक विचार विमर्श के बाद 24 जनवरी बुधवार शाम सात बजे श्री चारभुजा नाथ मंदिर में भव्य अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जायेगा, जिसमें सभी नागरिकों को आमंत्रित किया गया है। बैठक में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के कमल शर्मा, एडवोकेट गोपाल वैष्णव, शिव कास्ट, मनोहर गर्ग, पीयूष मेवाड़ा, बनवारी सोनी, अमित आत्रेय, आशीष शर्मा, एडवोकेट प्रदीप रांका, विकास आचार्य सहित मौजूद थे।