-->
पेसवानी के निधन पर  विधायक लालाराम बैरवा ने परिजनों को बंधाया ढांढस,  उठावना में सैकड़ों शहरवासियों ने पहुंच किए श्रृद्धासुमन अर्पित

पेसवानी के निधन पर विधायक लालाराम बैरवा ने परिजनों को बंधाया ढांढस, उठावना में सैकड़ों शहरवासियों ने पहुंच किए श्रृद्धासुमन अर्पित

 

शाहपुरा पेसवानी | पूज्य सिंधी पंचायत शाहपुरा के अध्यक्ष व दैनिक भास्कर परिवार के सदस्य लक्ष्मण पेसवानी के निधन पर दिलखुशाल बाग स्थित निवास पर विधायक लालाराम बैरवा ने पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया। इस दौरान विधायक ने पेसवानी के छोटे भ्राता वरिष्ठ पत्रकार मूलचंद पेसवानी व उनके सुपुत्र पंकज व देवेन्द्र पेसवानी सहित परिजनों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। 13 जनवरी को लक्ष्मण पेसवानी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। पिवणिया तालाब की पाल पर शाम को हुए उठावना कार्यक्रम में सैकड़ों शहरवासियों ने पंहुचकर पेसवानी के चित्र पर श्रृद्धासुमन अर्पित कर अपनी भावांजलि व्यक्त की। इस दौरान यहां तैराकी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल व्यास, पूज्य सिंधी पंचायत शाहपुरा के उपाध्यक्ष मोहन लखपतानी, सिंधी समाज रतलाम के अध्यक्ष राधाकिशन संतवानी, सीएमएचओ डॉ. घनश्याम चावला, जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर लाल बाल्दी, संचिना कला संस्थान अध्यक्ष रामप्रसाद पारीक, साहित्य सृजन कला संगम के कैलाश मंडेला, सत्येन्द्र मंडेला, जीव दया समिति संयोजक अत्तू खां कायमखानी, भाजपा नेता पंकज सुगंधी, राजेंद्र बोहरा, राजाराम पोरवाल, दिलीप गुर्जर, नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी, आयुक्त विजेश मंत्री, भीलवाड़ा सीएमएचओ डॉ मुश्ताक खान सहित अन्य शहर व बाहर के कई प्रबुद्ध नागरिक मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article