भाविप शाखा के एकादशी सेवा प्रकल्प के तहत गौशाला में गायों को गुड़ व चारा खिलाया।
रविवार, 7 जनवरी 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भारत विकास परिषद शाखा द्वारा अपने स्थाई सेवा प्रकल्प एकादशी पर गौ सेवा अंतर्गत श्री माधव गौ सेवा उपचार केंद्र पर एकादशी पर गौ माता को चारा और गुड़ खिलाया गया । गौ उपचार केंद्र पर रोपित पौधों की देखभाल और गौमाता की सार संभाल की गई।
इस दौरान परिषद अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनी, वित्त सचिव शिव प्रसाद डाड , चेतन भूरानी ,किशोर राजपाल, जितेंद्र हेमनानी , गुड्डू भाई आदि सदस्य मौजूद थे । गौशाला में संत हिरदाराम नगर भोपाल से आये अतिथि माधव लाल बच्चानी और हुरडा पटवारी पद पर कार्यरत निशा चंदनानी ने उपस्थित होकर परिषद सेवा प्रकल्प और निस्वार्थ भाव से सेवारत गौशाला संचालकों की प्रशंसा की।