-->
ग्राम पंचायत खारी का लाम्बा में श्री राम भक्तों ने फीता काटकर श्रीराम बाजार का शुभारंभ किया।

ग्राम पंचायत खारी का लाम्बा में श्री राम भक्तों ने फीता काटकर श्रीराम बाजार का शुभारंभ किया।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम पंचायत खारी का लाम्बा में  स्थित सदर बाजार के नए नामकरण श्रीराम बाजार का श्री राम भक्तों ने फीता काटकर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ व पूर्व जिला परिषद सदस्य हनुमंत सिंह राठौड़, महावीर पीपाड़ा, शंभू सिंह राठौड़, कन्हैयालाल परिहार ने फीता काटकर सदर बाजार से श्री राम बाजार का शुभारंभ किया।
बाजार के प्रबुद्ध व वरिष्ठजनो ने आपसी सहमति द्वारा इस नाम का चयन किया है। पंचायत समिति हुरडा प्रधान की अनुशंसा पर   निर्मित पक्षी आश्रय स्थल का नाम श्री राम पक्षी घर एवं वुडन विश्रांति ग्रह का नाम माता शबरी कुटिया के नामकरण की घोषणा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ द्वारा की गई। मोहल्ले को भगवा पताका द्वारा सजाया गया ।सभी भक्तों द्वारा रामधुन का वाचन किया । कार्यक्रम में बालाजी महाराज के पुजारी महावीर दास ,
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाहक आसींद कमल शर्मा ,खंड संचालक नरेंद्र कैलानी, सेवा भारती तहसील अध्यक्ष बंसीलाल शर्मा, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष अमित आत्रेय, जिला संयोजक बजरंग दल आशीष दाधीच, कृष्ण सिंह राजावत, हर घर हनुमान चालीसा मंडल विजयनगर के सदस्य सहित ,पूर्व सरपंच रामकरण माली, अमर सिंह मेडतवाल ,जगदीश प्रसाद साहू  देवी सिंह चौहान ,संपत परिहार, सुरेंद्र कुमार टेलर, दीपक पीपाड़ा ,दारा सिंह पवार, मुकेश पुरी गोस्वामी, सांवरलाल भील, मदन सिंह परिहार, राकेश पारीक , सत्यनारायण साहू ,सुरेश वैष्णव, रामपाल खटीक, चेनाराम रायका, राम अवतार माली ,जगदीश राव, लक्ष्मण गुर्जर ,कुलदीप सिंह गहलोत, मुकेश मेवाडा ,ग्राम विकास अधिकारी अमित कुमार पारीक ,नर्सिंग कंपाउंडर  राजेंद्र मालवीय सहित मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article