गिरडिया में कैरियर डे का आयोजन संपन्न
शाहपुरा पेसवानी |राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गिरडिया जिला शाहपुरा में कैरियर डे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के कक्षा 9 से 12 के छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावको तथा ग्रामवासियो ने भाग लिया। कार्यक्रम में विद्यालय के स्टाफ सदस्यो व छात्र-छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य सुनीता नानकानी ने कैरियर डे संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवरलाल बलाई व हार्टफुलनेस संस्था के रवि कृष्ण मुंडानिया तथा दिनेश कुमार जाट ने भी करियर व ध्यान संबंधी जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर कैरियर संबंधी प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम में विद्यालय के रामनारायण यादव, राजेंद्र कुमार गुर्जर, देवकरण सैनी उपस्थित रहे। विद्यालय के भूतपूर्व विद्यार्थी एवं वर्तमान में शिक्षक चंद्रशेखर सौदा का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन विजय सिंह राणावत ने किया।