श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समिति के तत्वावधान में श्री चारभुजा नाथ जी मंदिर में अन्नकूट महोत्सव आयोजित।
गुरुवार, 25 जनवरी 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के तत्वाधान में भगवान श्री चारभुजा नाथ मंदिर मुख्य बाजार में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। श्री चारभुजा नाथ भगवान की महा आरती के पश्चात श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष सुमित काल्या, भाजपा के नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष इंदरचंद चपलोत , पूर्व पालिका उपाध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप रांका, राजकुमार काल्या, मधुसूदन पारीक, रामदेव खारोल, एडवोकेट गोपाल लाल वैष्णव , कमल शर्मा, अमित आत्रेय, आशीष शर्मा, विकास आचार्य, सुनील तोषनीवाल , केदार तोषनीवाल के सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।