चित्तौड़गढ़: लोकसभा चुनाव की तैयारियां प्रारंभ
बुधवार, 31 जनवरी 2024
जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली अधिकारियों की बैठक
चित्तौड़गढ़ कैलाश चन्द्र सेरसिया। लोकसभा आम चुनाव की तैयारीयां प्रारंभ हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने मंगलवार को चुनाव से जुड़े आला अधिकारियों की बैठक ली एवं विभिन्न तैयारियों की समीक्षा की।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी धायगुड़े स्नेहल नाना को स्वीप गतिविधियों से जागरूक करने तथा कम प्रतिशत वाले मतदान केंद्रो पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केंद्रों पर पेयजल, बिजली आपूर्ति तथा महिला पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय की समीक्षा भी बैठक में की। उन्होंने इस दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम को समयबद्ध रूप से संपन्न कराने, डाक मत पत्र से मतदान आदि की जानकारी भी ली।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार, नगर विकास न्यास के सचिव हिम्मत सिंह बारहठ, कोषाधिकारी दिग्विजय सिंह झाला सहित संबंधित अधिकारीकरण उपस्थित रहे।