रुपाहेली ग्राम में श्री राम लला महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रभात फेरी निकाली व पौष बड़ा का किया आयोजन
रविवार, 21 जनवरी 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम रुपाहेली में शनिवार को
श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया,जिसमें विभिन्न गांवों के श्रद्धालुओं ने भाग लिया । प्रभात फेरी की शुरुआत नरसिंह द्वारा से शुरू होकर मेन बाजार, मकर ध्वज बालाजी चौराहे से होते हुए चारभुजा नाथ मंदिर से पूरे ग्राम में निकाली गई ,जिसमें राम भक्तों ने रामधुनी, भजनों के साथ नाचते गाते झुमते हुए चल रहे थे। भाजपा नेता भैरु लाल पाराशर ने बताया कि प्रभात फेरी में आनंदीपुरा से आई भजन मंडली ने गाँव वालों को भजनों से भाव विभोर कर दिया। ग्राम वासियो ने भजन मंडली को श्री राम दरबार की तस्वीरें देकर उनका सम्मान किया गया। इसी अवसर पर श्री चारभुजा जी के मंदिर में पौष बड़ा का आयोजन किया गया। भगवान् की महाआरती कर पौष बड़ा का भोग लगाया व लोगों में प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान गांव के गणमान्यजन, युवा, बुजुर्ग महिलाएं बड़ी संख्या में मौजूद थी।