-->
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर विधायक सांखला ने हेलीपैड व सभा स्थल का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर विधायक सांखला ने हेलीपैड व सभा स्थल का जायजा लिया।

बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के दौरे को लेकर विधायक जब्बर सिंह सांखला ने कालियास ग्राम में सभा स्थल व हेलीपैड स्थल का जायजा लिया। मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार भीलवाड़ा जिले की आसींद  विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कालियास में रविवार को दिन में 3:00 बजे होने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के दौरान आ रहे हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कार्यक्रम की पूर्व तैयारी को लेकर विधायक जब्बर सिंह सांखला कालियास गांव पहुंचे एवं सभा स्थल एवं हेलीपैड का अवलोकन किया तत्पश्चात विधायक सांखला ने  उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली एवं शिविर की तैयारीयो को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए| विधायक सांखला ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में प्रथम बार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आगमन पर क्षेत्र वासियों में हर्ष की लहर है| आवश्यक विभागों से संबंधित व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की चूक नहीं हो इस संबंध में भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए| इस दौरान उपखंड अधिकारी संजीव खैदड तहसीलदार बीएल सेन, सहाडा एडिशनल एसपी, गुलाबपुरा पुलिस उपाधीक्षक, आसींद पुलिस उप अधीक्षक एवं विभिन्न विभागों के आला अधिकारी मौजूद थे |

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article