माँ शाकम्भरी के जन्मोत्सव पर विविध धार्मिक आयोजन एवं रक्तदान शिविर आयोजित।
शनिवार, 27 जनवरी 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती भोजरस (दौलत पुरा) गाँव में खारोल समाज की कुल देवी माता शाकम्भरी का जन्मोत्सव विविध धार्मिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। माँ शाकम्भरी के जन्मोत्सव पर भजन संध्या, महाआरती एवं सामुहिक प्रसादी का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खारोल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष छगनसिंह बाड़मेर, अध्यक्षता खारोल समाज के प्रदेशाध्यक्ष नन्दलाल बोरड़ा, सूरजकरण खारोल सहित बड़ी संख्या में समाज के महिला पुरुषों ने भजन गायक जगदीश वैष्णव, राजू रावल के भजनों का आनन्द लिया। पालिका पार्षद रामदेव खारोल ने बताया कि दिनांक 25 जनवरी (पौष पूर्णिमा ) को
मां शाकम्भरी की जन्म जयंती के उपलक्ष पर भोजरास (दौलत पुरा) में प्रथम बार समाज के युवाओं ने रक्तदान किया। जिसमें कुल 73 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदान रामस्नेही चिकित्सालय की टीम द्वारा संग्रह किया गया। इस अवसर पर माता शाकम्भरी युवा मित्र मण्डल भोजरास (दौलत पुरा) खारोल समाज के युवाओं ने उत्साहित होकर रक्तदान किया।