प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी वाली योजनाओं का लाभार्थियों को मिल रहा है फायदा। = मुख्यमंत्री शर्मा
रविवार, 14 जनवरी 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम पंचायत कालियास में रविवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हेलीकोटर से भारत संकल्प यात्रा शिविर में पहुँच कर शिविर का अवलोकन किया। कालियास ग्राम पंचायत मुख्यमंत्री शर्मा के पहुंचने पर सरपंच शक्ति सिंह चूंडावत , आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला, मांडल विधायक उदयलाल भडाना, सहाड़ा विधायक लादू लाल पितलिया, जहाजपुर विधायक गोपी चंद मीणा, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, शाहपुरा विधायक लाला राम बैरवा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाडा सहित ने स्वागत किया। शिविर में
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाई गई भारत संकल्प यात्रा में लोगों को अलग अलग योजनाओ का लाभ मिल रहा है, वही कोई पात्र व्यक्ति इस योजनाओं से वंचित नहीं रहे ,
इस यात्रा के द्वारा हर अन्तिम छोर पर बेठे व्यक्ति को लाभ मिल रहा है, वही शिविर में अब तक 9400 जगह पर यह यात्रा पहुंची है, 8021 हजार क्रेडिट कार्ड किसानों को दिए, वही भीलवाड़ा जिले में 231 शिविर में 1 लाख लोगो को चिकित्सालय में लाभ मिला है। हर घर में गैस कनेक्शन का लाभ मिला, उज्वला योजना के द्वारा 450 रुपए मिल रहे हैं। वही पीएम आवास योजना आयुष्मान योजना आदि का लाभ मिला है, मुख्यमंत्री शर्मा ने लोगो से अपील की है की हर व्यक्ति का एक दुसरे के सहयोग से यह योजना का लाभ दिलाए ।
वही सरपंच शक्ति सिंह चूंडावत ने बताया कि पंचायत मुख्यालय पर अलग अलग समस्याओ से मुख्यमत्री भजन लाल शर्मा को अवगत कराया। इस दौरान सुभाष बहेडिया, गजपाल सिंह, रतन लाल, जिला प्रमुख बरजी देवी सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।