भोजरास बालिका विद्यालय में वार्षिकोत्सव मनाया गया।
शनिवार, 27 जनवरी 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भोजरास राजकीय उच्च प्राथमिक बालिका महात्मा गांधी विद्यालय में वार्षिकोत्सव मनाया गया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम प्रधानाचार्य हेमलता बघेल की अध्यक्षता में व विशिष्ट अतिथि राजवीर सिंह थे। कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। भामाशाहओ द्वारा पुरस्कार दिए गए एवं अतिथियों ने छात्र छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने व परिवार गांव समाज सबका नाम रोशन करे हेतु कहा गया। प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद कुम्हार ने सभी का आभार व अतिथियों का स्वागत किया । इस दौरान हजारी भांबी ,जगदीश शर्मा, सुखदेव तेली, भूपेंद्र सिंह, भंवर शर्मा ,ओमप्रकाश प्रजापत, उपसरपंच नारायण साहू
सहित ग्रामीण उपस्थित थे।