राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फूलियाकलां में कैरियर डे पर प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
शुक्रवार, 12 जनवरी 2024
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फूलियाकलां में कैरियर डे का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैंक ऑफ बड़ौदा मैनेजर प्रेम शंकर शर्मा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यबाहक प्रधानाचार्य हरकचंद रेगर ने की ।
इस कार्यक्रम के तहत छात्रों ने रंगोली, करियर से संबंधित विभिन्न प्रकार के चार्ट और मॉडल तैयार किए गए । इस कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने क्विज प्रतियोगिता में भी भाग लिया। विजेता को पारितोषिक प्रदान किए गए। क्विज प्रतियोगिता का आयोजन प्रशांत चौधरी एवं राजेंद्र शर्मा व्याख्याता के द्वारा किया गया। छात्रों को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपने जीवन उतारने एवं अपना लक्ष्य निर्धारित करने के लिए कहा गया।