राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
मंगलवार, 30 जनवरी 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री गांधी विद्यालय में मंगलवार को देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, नगर कांग्रेस अध्यक्ष मधुसूदन पारीक, गांधी शिक्षण संस्थान के मैनेजर महावीर लढ्ढा, पार्षद एवं कांग्रेस नेता रामदेव खारोल, सलीम बाबू, पूर्व पार्षद सरिता पाराशर ,संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को सुत की माला पहना कर पुष्पाजंलि अर्पित की। नगर अध्यक्ष मधुसूदन पारीक ने बताया कि श्री गांधी के पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में भी मनाते हैं व गांधी को राष्ट्रपिता के नाम से जाना जाता है। उन्होंने भारत में ब्रिटिश शासन के खिलाफ शांतिपूर्ण,अहिंसक तरीके से स्वतंत्रता आंदोलन का नेतृत्व किया था । हम सभी को उनकी सोच व उनके दिखाई गए पथ पर चलना चाहिए। संस्थाप्रधान अग्रवाल ने सभी का आभार प्रकट किया। इस मौके पर गांधी शिक्षण संस्थान के छात्र एवं स्काउट गाइड के छात्र-छात्राएं मौजूद रही।