श्री श्याम व बालाजी संकीर्तन का आयोजन शास्त्रीनगर में हर्षोल्लास से किया जा रहा है।
शुक्रवार, 19 जनवरी 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा में श्री श्याम एवं बालाजी संकीर्तन का शुक्रवार शाम 8:00 बजे से प्रभु इच्छा तक श्री श्याम मंदिर, सी सेक्टर शास्त्रीनगर में बड़े ही हर्षोल्लास से आयोजन किया जारहा है। सराफ परिवार की तरफ़ से बताया गया कि, श्री श्याम एवं बालाजी संकीर्तन में बालाजी महाराज व श्याम बाबा का अलौकिक दरबार सजाया गया, कीर्तन में महाराज श्री राम जी पुजारी (सालासर धाम) का पावन सानिध्य मिला। भजन गायक अभी-अनुज पारीक व श्री कांत जांगिड़ द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जारही है। भव्य कीर्तन में पुष्प व इत्र वर्षा भी की गई। रोहित म्यूजिकल ग्रुप द्वारा कीर्तन में सेवाएं दी गई है।