-->
श्रीराम मंदिर पर बनी फिल्म के प्री प्रीमियर समारोह में दिल्ली, महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन शरीक़ होंगे।

श्रीराम मंदिर पर बनी फिल्म के प्री प्रीमियर समारोह में दिल्ली, महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन शरीक़ होंगे।

बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव)   भीलवाड़ा हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा के महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन दिनांक 12 जनवरी 2024 को श्री राम मंदिर के 500 वर्षों के संघर्ष पर बनी फ़िल्म 695 के प्री प्रीमियर शो में अति विशिष्ट अतिथि बन भाग लेंगे।कार्यक्रम में आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज, महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष आलोक कुमार, संत डॉ. स्वामी युधिष्टर लाल जी शदाणी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार, अभिनेता अरुण गोविल (रामायण के श्रीराम) एवं अन्य अति विशिष्ट नेता भाग लेंगे। उन्होंने जानकारी दी कि यह फ़िल्म संत श्री डॉ. युधिष्ठिर लाल जी की प्रेरणा से शदाणी फिल्म्स के बैनर तले बनाई गई है। इसका प्री प्रीमियर शो दिल्ली में कनॉट प्लेस स्थित पी वी आर सिनेमा में दिनांक 12 जनवरी 2024 शुक्रवार को साँय 5-9 रखा गया है। स्वामी ने कहा कि यह 500 वर्ष के संघर्ष है जिसे फ़िल्म के माध्यम से आम जन मानस तक पहुँचाया जा रहा है। राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह ने राष्ट्र और राम का गौरव बढ़ाया है और इसे हर सनातनी हिंदू को देखना चाहिए और स्वयं को गौरवान्वित महसूस करना चाहिए।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article