पदस्थापन सूची जारी करने की मांग,विधायक को सौंपा ज्ञापन
सोमवार, 8 जनवरी 2024
बिजौलियां (जगदीश सोनी) सलावटिया में राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष नारायण लाल माली एवं राजस्थान नर्सेज भर्ती-2023 संघर्ष समिति के ब्लॉक संयोजक कौशल धोबी के नेतृत्व में मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल को मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।संघर्ष समिति की सदस्य गायत्री रेगर ने बताया कि साल 2023 में निकली नर्सिंग की भर्ती की दस्तावेज सत्यापन एवं चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की जा चुकी हैं।जल्द ही पदस्थापन सूची जारी कर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की मांग की गई।इस मौके पर पूर्व प्रधान गोपाल मालवीय,मनोज गोधा, शिव चंद्रवाल ,संजय धाकड़, बिट्ठल तिवारी, अनिल खटीक,अभिषेक सर्वा,हेमेंद्र धाबाई,शीला, निकिता, पूजा, चंदा रजत, प्रियंका, भानु मौजूद रहे l