राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप को जारी रखने की मांग
गुरुवार, 4 जनवरी 2024
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। ब्लॉक के राजीव गांधी युवा मित्रों द्वारा उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी को ज्ञापन सौंप कर राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप को बहाल किए जाने की मांग की गई।ज्ञापन में बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा 5000 युवा मित्रों की इंटर्नशिप को निरस्त कर दिया गया जिससे सभी युवा मित्र पूरी तरह से बेरोजगार हो चुके हैं। ज्ञापन देने वालों में अजय शर्मा, आशुतोष शर्मा, अर्जुन धाकड़, दीपक धाकड़, ओम प्रकाश धाकड़, दीपक धाकड़, चंदा धाकड़ व ओम प्रकाश धाकड़ मौजूद रहे।