जूना गुलाबपुरा विधालय में वार्षिकउत्सव आयोजित किया गया।
शनिवार, 27 जनवरी 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) जूना गुलाबपुरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकउत्सव मनाया गया। विधालय छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व धार्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। अतिथियों द्वारा प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किये गए। वार्षिकउत्सव में पालिकाध्यक्ष सुमित काल्या, पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र सिंह राठौड़ जामोला, पार्षद रामदेव खारोल, भाजपा नगर अध्यक्ष इन्दरचंद चपलोत, क्षत्रिय महासभा तहसील अध्यक्ष मंगल सिंह राणावत रासेड, पूर्व अध्यापक रामगोपाल शर्मा सहित अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष काल्या ने विधालय में भवन निर्माण कार्य जल्दी शुरू करवाने का आश्वासन दिया। पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र सिंह जामोला ने कार्यक्रम में प्रथम आने वाले प्रतिभा को 1100 रुपए नगद पुरस्कार दिया गया एवं विद्यालय परिसर में दो छत के पंख भेट किये।
प्रधानाचार्य रश्मि वर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।