चित्तौड़गढ़: राष्ट्रीय बालिका दिवस पर रैली का आयोजन
बुधवार, 24 जनवरी 2024
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने दिखाई हरी झंडी
चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया। बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी धायगुडे स्नेहल नाना ने बुधवार को जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली जिला कलक्टर कार्यालय से प्रारंभ होकर सुभाष चौक पर समाप्त हुई। रैली में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने भाग लिया।
सीईओ ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत भी की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बालिकाएं हर क्षेत्र में बेहतर कार्य करने में सक्षम है। उन्होंने बेटियों को शिक्षा सहित तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने का संदेश दिया ताकि वे भी समाज में समान रूप से योगदान दे सके। इस अवसर पर आईसीडीएस उप निदेशक रुचि भुक्कल, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राकेश कुमार तंवर सहित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।