-->
दस दिवसीय कुम्हार सशक्तिकरण योजना प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित।

दस दिवसीय कुम्हार सशक्तिकरण योजना प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित।

  बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा  जिले के  मुख्यालय पर दस दिवसीय कुम्हार कार्य प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम  सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय भारत सरकार राज्य कार्यालय खादी ग्रामोद्योग आयोग जयपुर द्वारा संचालित कुम्हार (प्रजापत) सशक्तिकरण योजनान्तर्गत नेहरू नवयुवक कोटडा द्वारा  आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम दिनांक 18 से 28 जनवरी 2024 तक मुख्यालय के हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भीलवाड़ा जिले के लगभग 80 प्रशिक्षणार्थियों को माटी संबंधी कार्य का प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा कार्यक्रम की समाप्ति पर खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा इन प्रशिक्षणार्थियों को मिट्टी के बर्तन बनाने के इलेक्ट्रॉनिक चाक वितरीत किये जायेंगे, मेवाड़ मठेडा प्रजापत नवयुवक सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक प्रजापत के नेतृत्व में यह आयोजन किया जा रहा है।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article