हरी शेवा संस्कृत शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालय का वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह संपन्न
महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने किया हरीशेवा पुस्तकालय का उद्घाटन
भीलवाड़ा। मंगलवार को हरी शेवा शिक्षण प्रक्षिषण विद्यालय का वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह का आयोजन हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर के प्रांगण में महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। समारोह में एक और नये विद्यार्थिओ का स्वागत हुआ तो दूसरी और पुराने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विदाई दी गई। महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम ने अपने आशीर्वचन में बालकों को जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर राष्ट्र सेवा को सर्वोपरि समझते हुए जीवन जीने का महत्व विस्तार से बताया।
प्राचार्य तिवारी ने संस्थान में वर्ष भर में आयोजित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देते हुए उनमें उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की जानकारी प्रदान की जिन्हें कार्यक्रम में पारितोषिक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम को गुलाब राय एवं ईश्वर आसनानी ने भी संबोधित किया। समारोह में आश्रम के ब्रह्मचारी इंद्रदेव, सिद्धार्थ एवं कुणाल ने प्रभु श्री राम पर उत्कृष्ट भजन की प्रस्तुति भी दी। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में आश्रम के संत मायाराम, गुलाब मिरचंदानी, ट्रस्टीगण अंबालाल नानकानी, हीरालाल गुरनानी, ईश्वर लाल आसनानी एवं श्रीमती पल्लवी वच्छानी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात हरिशेवा धर्मशाला में गुलाबचंद मिरचंदानी द्वारा आश्रम को भेंट की गई पुस्तकों के संग्रह से निर्मित पुस्तकालय का उद्घाटन महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासी एवं गुलाब मिरचंदानी के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।