चित्तौड़गढ़: जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने ली शांति समिति की बैठक
रविवार, 21 जनवरी 2024
चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया। श्री राम जन्मभूमि मंदिर में 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के राष्ट्रीय कार्यक्रम को देखते हुए जिले में भी विभिन्न कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम शांतिपूर्वक एवं भव्यता एवं गरिमा से मानने को लेकर जिला कलेक्टर आलोक रंजन एवं जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने शनिवार को शांति समिति के सदस्यों की बैठक ली एवं जिले में 21 एवं 22 जनवरी को होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर शांति एवं आपसी सौहार्द को लेकर समाज के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों एवं अध्यक्षों से चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि 22 तारीख को देश में बड़ा कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है उन्होंने इस पर कहा कि इस अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न जुलूस एवं जलसा शांतिपूर्वक हो। इस संबंध में उन्होंने विभिन्न संगठनो के अध्यक्षों एवं शांति समिति के सदस्यों से इस संबंध में विस्तार से चर्चा की। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने कहा कि चित्तौड़ में लंबे समय से अच्छा माहौल रहा है, जिसे सभी मिलजुल कर आगे भी जारी रखें। इस अवसर पर विभिन्न संगठनो एवं समाज के अध्यक्षों व प्रतिनिधियों तथा समिति के सदस्यों सहित उपखंड अधिकारी प्रतापगढ़ आदि उपस्थित रहे।