-->
खारी का लाम्बा पंचायत में गणतंत्र दिवस पर ओपन जिम का हुआ शुभारंभ।

खारी का लाम्बा पंचायत में गणतंत्र दिवस पर ओपन जिम का हुआ शुभारंभ।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) 
75 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खारी का लांबा में भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हनुमंत सिंह राठौड़, हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड,  लांबा सरपंच दिव्यानी राठौड, संस्था प्रधान ओमप्रकाश नुवाल,उप सरपंच भूपेंद्र सिंह राठौड़ ,वार्ड पंच प्रतिनिधि सांवरलाल रेगर ने ओपन जिम का पिता काटकर शुभारंभ किया। प्रधान राठौड ने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए बताया कि विद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा खेलकूद प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए वर्कआउट करते हैं इसी के चलते  ग्राम के युवाओं की मांग को पूरा करके आज खुशी महसूस कर रहा हूं। युवाओं एवं छात्र हित के लिए  सदैव तत्पर रहने का आश्वासन दिया। सरपंच दिव्यानी राठौड ने सभी युवाओं के तरफ से प्रधान राठौड़ का आभार जताया । इस दौरान अनिल मेडतवाल, मुकेश पुरी, मुकेश सेन ,वार्ड पंच रामेश्वर रेबारी, ईश्वर ठेकेदार ,लक्ष्मण सिंह राठौड़, विजेंद्र पाल सिंह राठौड़, नारायण जाट, दारा सिंह पवार ,राम प्रसाद बेरवा, लक्ष्मण गुर्जर, मुकेश मेवाडा, हंसराज मेवाड़ा, दशरथ रेगर, छोटू लाल सरगरा, आदि मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article