भीलवाड़ा विधायक गौभक्त कोठारी ने बिजौलिया में स्वतंत्रता सेनानी स्व. सीताराम दास को किया नमन।
बुधवार, 3 जनवरी 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा के विधायक गौभक्त अशोक कोठारी ने बिजौलिया में किसान आन्दोलन के सूत्रधार व स्वतंत्रता सेनानी स्व. श्री साधु सीताराम दास की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। साधु सीताराम दास समिति के अध्यक्ष उमाशंकर वैष्णव ने बताया कि बिजौलिया प्रवास के दौरान गौभक्त व भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी ने स्वतंत्रता सेनानी साधु सीताराम दास जी को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। वही समिति द्वारा विधायक कोठारी को स्वतंत्रता सेनानी स्व. श्री साधु सीताराम दास की तस्वीर भेट की गई। इस अवसर पर राजेश वैष्णव, शैलेंद्र वैष्णव, कैलाश वैष्णव, कुशाल पुगलिया, यशवंत पुंगलिया, अर्जुन शर्मा, चितर धाकड़,
मनीष राव ,किशोर सिंधी, पप्पू रेगर ,बनवारी वैष्णव, दिनेश वैष्णव, मनोज गोदा ,भगवान सिंह , पप्पू बंजारा, ललित जैन सहित ग्रामवासी मौजूद थे।