रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर होगा भव्य शोभायात्रा का आयोजन
रविवार, 21 जनवरी 2024
गुरुग्राम।अयोध्या पुरी में सोमवार 22 जनवरी को होने वाले श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर हरियाणा के गुरुग्राम में धूमधाम से राम उत्सव मनाया जाएगा। इस मौके पर भव्य-दिव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो स्वतंत्रता सेनानी भवन से शुरू होकर सदर बाजार होते हुए सिद्धेश्वर मन्दिर पर समापन होगी।शोभायात्रा से पहले राम भक्त और साधु-संतों के द्वारा एक तंत्रोक्त गणेश यज्ञ भी किया जाएगा।भगवती राजराजेश्वरी के ईष्ट छत्र धारी, विधिज्ञ, अवधूत बालयोगी डॉ. अलखनाथ(पीठाधीश्वर प्रमुख आचार्य सिद्ध योग मठ, गुरुग्राम हरियाणा) ने इच्छुक राम स्नेही भाविक भक्तजनों को इस आयोजन में शामिल हो कर सुन्दर दिव्य-भव्य बनाने की अपील करते हुए बताया कि अपनी उपस्थिति का योगदान देते हुए श्री राम जी की भक्ति कर सनातन संस्कृति को सशक्त और सबल बनाएं।