-->
भीलवाड़ा महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने सीताराम गौशाला में किया गौ पूजन व गौ दर्शन।

भीलवाड़ा महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने सीताराम गौशाला में किया गौ पूजन व गौ दर्शन।

 बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव)  भीलवाड़ा  हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन का 63 वां जन्मदिवस सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने बताया कि, इसी क्रम में दिनांक 29 दिसंबर 2023 से 3 जनवरी 2024 तक सेवा कार्य किए जाएंगे। आज दिनांक 2 जनवरी को मुस्कान फाउंडेशन की टीम द्वारा सीताराम गौशाला (काइन हाउस) में सनातन संस्कृति के अनुरूप गौपूजन कर हरा चारा, गुड़ गौमाता को गौ ग्रास में खिलाया गया। महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन सीताराम गौशाला में गौ दर्शन व गौपूजन करने पहुंचे, दर्शन के दौरान महामंडलेश्वर ने श्री राम भगवान की चित्र पर माल्यार्पण कर गौपूजन किया, वहाँ रामधुनी ओर भजन कीर्तन किए। मुस्कान टीम द्वारा की जा रही गौसेवा की प्रशंसा की। गौपूजन के दौरान महामंडलेश्वर ने गौशाला में पांच लाख रुपये की लागत से टीन शेड, एक लाख रुपए की लागत से रामगऊ के खाने के पात्र व एक लाख रुपये की लागत से वृक्षारोपण करने के लिए फलदार व छायादार पौधे हो, जिससे पक्षी भी उसपर विश्राम कर दाना-पानी चुग सके आदि कार्यो की घोषणा की गई। सीताराम गौशाला में लगभग 950 रामगऊ है जो नगर की सड़को व गली-मोहल्लों में बैठी रहती थी, रामगऊ को नगर परिषद की (काइन हाउस) में स्थित सीताराम गौशाला में सेवा के लिए छोड़ा जाता है। जहां इनकी मुस्कान टीम द्वारा रामगऊ की निःस्वार्थ सेवा की जाती है। इस अवसर पर आश्रम के संत गोविंद राम, ब्रह्मचारी इंद्रदेव, कुणाल, सिद्धार्थ, मिहिर, आचार्य पंडित सत्यनारायण शर्मा, पंडित मनमोहन शर्मा, रविन्द्र जाजू, सचिव हेमंत वच्छानी, पल्लवी वच्छानी व अन्य कई सेवादार मौजूद थे। हँसगंगा हरी शेवा ट्रस्ट द्वारा यह सेवा की जाएगी।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article