जय माँ इच्छापूर्णी दुर्गा माता मंदिर में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है, वार्षिकउत्सव।
सोमवार, 29 जनवरी 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) भीलवाडा शहर के शास्त्रीनगर क्षेत्र में स्थित जय माँ इच्छापूर्णि दुर्गा माता मंदिर में दिनांक 27 जनवरी से 29 जनवरी तक तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है, दिनांक 27 जनवरी को श्री गोविंद धाम दरबार के महंत गणेश दास जी द्वारा सत्संग का आयोजन किया गया, दिनांक 28 जनवरी को मासिक जय माँ जाप और जय माँ मंदिर से आई ज्योति माँ जी द्वारा भव्य सत्संग हुआ, उसके बाद शाम को
हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर के महामंडलेशवर स्वामी हंसराम जी उदासीन द्वारा सत्संग का आयोजन किया गया। महामंडलेश्वर ने सत्संग में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को राम नाम की माला का जाप करवाया। उसके बाद कल दिनांक 29 जनवरी को प्रातः 09:00 बजे से अभिषेक, प्रातः 10:00 बजे से हवन आयोजित किया जाएगा, उसके बाद माँ भगवती विशाल चौकी प्रात 11:00 बजे से माँ इच्छा तक होगी, इसके बाद दोपहर 12:15 बजे से कन्या पूजन होगा, उसके बाद दोपहर 1 बजे से माँ की इच्छा तक माँ भगवती लंगर परसादी का आयोजन आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में देश भर के जय माँ मंदिर की साधवीया *ज्योति माँ* भक्तों पे अपना ममतामयी आशीर्वाद लुटाने आई है। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी हँसराम उदासीन, संत मायाराम, संत गोविंद राम, ब्रह्मचारी इंद्रदेव, सिद्धार्थ, ज्योति माताएं, पारी माता, मुस्कान माँ महाराज, पंडित नवीन शर्मा, वीना शर्मा, पंकज आडवाणी, ज्योति आसनानी, कविता, रूपा, पूजा, पलवी आसनानी सहित जय माँ परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे।