घर-घर अक्षत बांट कर दे रहे श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आमंत्रण
सोमवार, 8 जनवरी 2024
बिजौलियां।22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आमंत्रण देने के लिए हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता बिजौलियां कस्बे समेत ऊपरमाल क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को अक्षत व पत्रक बांट रहे हैं। दिलदार सिंह राजोरा ने बताया कि यह हमारी सनातन प्रतिष्ठा की पुर्नस्थापना का अवसर हैं। 22 जनवरी को क्षेत्र के सभी लोग अपने घरों-मंदिरों और देवस्थानों पर उत्सव मनाकर श्रीराम ज्योति जलाएंगे।यह अभियान 15 जनवरी तक चलेगा।इस दौरान दिलदार सिंह राजोरा, भवानी शंकर शर्मा,राजकुमार गौत्तम,रमेश गुरुजी,प्रहलाद सोनी,राजेन्द्र सिंह तंवर,विट्ठल तिवाडी,विकास देराश्री व महेंद्र सिंह मौजूद रहे।