युवा शक्ति सम्मेलन में कवि डॉ. कुमार विश्वास करेंगे शिरकत।
गुरुवार, 11 जनवरी 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) सिरोही/जालोर में युग पुरुष स्वामी विवेकानंद जी की जयंती एवं युवा दिवस के मौके पर प्रेम सिंह राव द्वारा युवा शक्ति सम्मेलन का आयोजन दिनांक 12 जनवरी शुक्रवार को प्रातः 11:00 बजे श्री खंडेलवाल छात्रावास में आयोजित किया जाएगा।
प्रेम सिंह राव ने बताया कि, 12 जनवरी को युवा दिवस व स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर युवा शक्ति सम्मेलन का आयोजन होगा, युवा शक्ति सम्मेलन में युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों से रूबरू कर उन्हें स्वामी विवेकानंद के पदचिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
राव ने कहा कि इस कार्यक्रम में कवि डॉ. कुमार विश्वाश भी शिरकत करेंगे, वहीं सम्मेलन में युवाओं को मार्गदर्शन भी करेंगे। वहीं ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर सम्मेलन में भाग लेने की अपील की।
यह अतिथि सम्मेलन में रहेंगे मौजूद
डॉ. कुमार विश्वास,
मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग,
राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, राज्य मंत्री के.के. विश्नोई, विधायक समाराम गरासिया, जगसी राम कोली आदि कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।