अयोध्या जा रहे ध्वजदंड के किए दर्शन
शनिवार, 6 जनवरी 2024
बिजौलियां (जगदीश सोनी)। कस्बेवासियों ने एनएच-27 केसरगंज चौराहे पर श्रीराम मंदिर अयोध्या में स्थापित होने के लिए ले जाए जा रहे ध्वजदंड के दर्शन कर जयश्रीराम के जयकारों के साथ पूजा-अर्चना की।जानकारी के मुताबिक पीतल धातु से निर्मित 44 फ़ीट लम्बा ध्वजदंड श्रीराम मंदिर के शिखर पर स्थापित होगा।ध्वजदंड का निर्माण अहमदाबाद में किया गया हैं।इस दौरान पूर्व विधायक बद्री प्रसाद गुरुजी,रमेश गुरुजी,प्रहलाद सोनी,सुमित जोशी,देवेंद्र लक्षकार,अभिषेक सर्वा, नारायण अहीर,योगेश जैन व यशवंत पुंगलिया समेत बड़ी संख्या में हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता और महिला-पुरुष मौजूद रहे।