शहर की इंदिरा कॉलोनी में श्रीराम भक्तों ने गाजेबाजे के साथ अयोध्या से आये अक्षत वितरण किए ।
शनिवार, 6 जनवरी 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) शहर के इंदिरा कॉलोनी वासियों को श्री राम भक्तों द्वारा अयोध्या से आये प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अक्षत वितरण घर घर पर किया एवं सभी को 22 जनवरी के दिन दीपावली के तरह धूम धाम से त्योहार मनाने की अपील की। अक्षत वितरण ढोल के साथ किया गया। श्री राम भक्तों ने श्री केसरी नन्दन हनुमान जी मन्दिर से शुरू गाजेबाजे के साथ होकर इंदिरा कॉलोनी में अक्षत वितरण कर वापस श्री केसरी नन्दन हनुमान जी मन्दिर के यहां कार्यक्रम का समापन किया गया।