चित्तौड़गढ़:धातु निर्मित मांझे की बिक्री और उपयोग प्रतिबंधित
शनिवार, 13 जनवरी 2024
जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किया आदेश
चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया। जिला मजिस्ट्रेट आलोक रंजन ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए लोक स्वास्थ्य व विद्युत संचालन बनाए रखने एवं पक्षियों के लिए बड़े पैमाने पर खतरा बन चुके 'धातु निर्मित मांझा (पतंग उड़ाने के लिये पक्का धागा, नायलोन/प्लास्टिक मांझा, चाईनीज मांझा जो सिंथेटिक/टोक्सीक मेटेरियल यथा आयरन पाउडर, ग्लास पाउडर का बना हो)' की थोक एवं खुदरा बिक्री तथा उपयोग चित्तौड़गढ़ जिले की राजस्व सीमा/क्षेत्राधिकारिता में निषेध/प्रतिबंधित करने हेतु आदेश जारी किए है। साथ ही पतंग उडाने के दौरान पक्षियों को पतंग/मांझा से होने वाले नुकसान से बचाने के लिये प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक तथा सांय 5 बजे से 7 बजे तक की अवधि में पतंग उडाने पर पूर्णतः प्रतिबन्ध रहेगा।
यह आदेश आज दिनांक 12 जनवरी की मध्यरात्रि से लागू होकर दो माह तक प्रभावी रहेगा।