हुरडा विधालय में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया।
शनिवार, 27 जनवरी 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 75 वा गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लाह से मनाया गया । समारोह के मुख्य अतिथि सरपंच हुरडा सायरी देवी जाट ,विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य मिश्रीलाल , सहकारी समिति अध्यक्ष गजराज जाट, सहकारी समिति उपाध्यक्ष कालूराम भांबी,पूर्व पंचायत समिति सदस्य विनोद पुरोहित,ब्लॉक महामंत्री भाजपा ओमप्रकाश दायमा, समाजसेवी एवं भामाशाह भोलाराम जाट, एसीबीओ रविंद्र प्रकाश जांगिड़ एवं शिवकुमार टेलर एवं एस अम सी अध्यक्ष रवि भाटी रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य नंदकिशोर शर्मा ने की lमुख्य अतिथि एवं अतिथियों ने ध्वज फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यालय के प्रधानाचार्य नंदकिशोर शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया एवं राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में बताया । पी ई ई ओ क्षेत्र के विभिन्न राजकीय व निजी विद्यालयों द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम एवं व्यायाम प्रदर्शन प्रस्तुत किए गए l ए सी बीई ई ओ रविंद्र प्रकाश जांगिड़ एवं शिवकुमार टेलर ने बताया कि राष्ट्रीय पर्व को संपूर्ण राष्ट्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता हैl सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले प्रत्येक विद्यालय को भामाशाह भोलाराम जाट द्वारा ₹1100 नगद पुरस्कार दिए गए lइस समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीण जन एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा ।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ व्याख्याता विजय सोलेत ने किया। प्रधानाचार्य नंदकिशोर शर्मा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।