श्री राम लला महोत्सव के उपलक्ष्य में शहर में विविध धार्मिक आयोजन हो रहे हैं, वही श्रीराम भक्त घर घर लिख रहे है जय श्री राम।
रविवार, 21 जनवरी 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में शहर में विविध धार्मिक आयोजन किये जा रहे हैं, जिसमें मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम, सुंदरकांड पाठ, रामायण, शोभायात्रा यात्रा, वाहन यात्रा, कारसेवकों का सम्मान, रक्तदान शिविर इत्यादि कार्यक्रम किए जा रहे हैं। वही श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहर में हर राम भक्त कर रहा है, श्री राम के पति अपनी आस्था प्रकट करने को लेकर कुछ ना कुछ अलग, शनिवार को इसी क्रम में राम भक्त की टोली ने वार्ड नंबर 20 अम्बे कल्याण मंदिर के पीछे जय श्री जय राम का सांचा लेकर घरों की दीवारों के बाहर लिखा जय श्री राम, ऐसा उत्सव बरसों बाद देखने को मिल रहा है। राम भक्तो ने बताया की राम सबके है और सभी को 22 जनवरी के महोत्सव पर दीपदान कर महोत्सव के कार्यक्रमों में शामिल होना है, राम भक्त मुकेश शर्मा, सत्यनारायण प्रजापत, अजय चौहान, अभिषेक, कुशाल सिंह, शांतनु सहित राम भक्त उक्त कार्य में लगे हुए हैं।