नवगठित ज़िले शाहपुरा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस
जिला स्तरीय समारोह में जिला कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण
शाहपुरा | 26 जनवरी। जिले भर में 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह प्रताप सिंह बारहाठ महाविद्यालय में आयोजित किया गया जहां मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर श्री टीकम चन्द बोहरा ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने पर जिले की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।जिला कलेक्टर ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री मुकेश कुमार मीणा ने माननीय राज्यपाल महोदय के सन्देश का पठन किया।
पत्रकार भेरूलाल लक्षकार हुए सम्मानित |
समारोह में जिले की शहीद वीरांगनाओं को मुख्य अतिथि द्वारा शॉल उढाकर कर सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान राजस्थानी घूमर सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
फूलियाकलां एसडीएम राजकेश मीना हुए सम्मानित |
समारोह में स्थानीय विधायक श्री लालाराम बैरवा , ज़िला पुलिस अधीक्षक श्री विनीत बंसल , नगर परिषद आयुक्त श्री विजेश मंत्री, नगर परिषद सभापति श्री रघुनंदन सोनी,
सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण, शहीदों की वीरांगनाएं उपस्थित रहे |
विभिन्न विभागों द्वारा किया गया झांकियों का प्रदर्शनः-
समारोह के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा संचालित केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध मे झांकियों को प्रदर्शन भी किया गया।झांकियो के माध्यम से समारोह मे उपस्थित आमजन को योजनाओं के बारे मे जानकारी दी गई। सामाजिक न्याय अधिकारिता, शिक्षा, श्रम, वन एवं पर्यावरण, चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास, ग्रामीण विकास सहित अन्य विभागों द्वारा झांकियो का प्रदर्शन किया गया।