श्री गांधी विधालय के प्रतिभावान छात्रों को 50 हजार की छात्रवृत्ति के चेक बांटें गए।
सोमवार, 1 जनवरी 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रतिभावान छात्रों को भामाशाह द्वारा छात्रवृत्ति के चेक बांटें। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जी. एल. यादव अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज व अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्या शारदा शर्मा ने की।
संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि गाँधी विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी कन्हैया लाल चंडक (सी. ए.) नई दिल्ली की तरफ से विद्यालय के आठ प्रतिभाशाली विद्यार्थी आदित्य सेन,टीना कुमारी, गणेश वैष्णव, चीनू वैष्णव, अभय कुमार प्रजापत,अंकिता कंवर, रिंकू जाट, मनीष तेली आदि विद्यार्थियों को 2500 रुपये पुरस्कार राशि चैक प्रदान किये। यह राशि प्रतिवर्ष प्रदान की जाती है। विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी दामोदर तोषनीवाल द्वारा प्रतिभाशाली व जरूरतमंद 15 विद्यार्थियों को 2000 रूपये राशि चैक के रूप में दी गई जिममें अजय वैष्णव, अंजलि वैष्णव,सोनम नाथ योगी, दिशा राव, दीपिका माली,अनिकेत तोमर, मनसा जाट,गणेश वैष्णव,पलक निशा, अनुपम नाथ योगी,राहुल गुर्जर नंदनी लखारा,जीगर अनिजवाल, परी कंवर,खुशी माली आदि को प्रदान की गई। यह राशि प्रतिवर्ष प्रदान की जाती है। इस दौरान मुकेश सेन, राकेश शर्मा, अरविंद लड्ढा, राकेश जैन ,कुलदीप,वर्मा अरविंद व्यास, सूर्या प्रकाश गर्ग, मोनिका आसोपा, कविता दाधीच, हेमा देवी जाट, सरोज शर्मा, विधि मेठानी, वरिष्ठ शिक्षक लाल साहब सिंह आदि मौजूद थे।