-->
रायला के नेत्र शिविर में 375 मरीजों का परीक्षण, 240 का होगा ऑपरेशन

रायला के नेत्र शिविर में 375 मरीजों का परीक्षण, 240 का होगा ऑपरेशन

 

शाहपुरा-पेसवानी| रायला कस्बे में निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन का शिविर रविवार को आर्य समाज भवन में हुआ। कैंप का शुभारंभ नवग्रह आश्रम के संस्थापक अध्यक्ष वैद्य हंसराज जाट व रायला सरपंच गीता देवी जाट ने किया। 

संयोजक डॉ रमेश चंद्र सामरिया पूर्व सीएमएचओ ने बताया कि नेत्र रोगियों की कालापानी, मोतियाबिंद, नासूर पर्दे, बीपी, खून, पेशाब, की बीमारी की जांच गोमाबाई नेत्र चिकित्सालय नीमच के आर्थिक सहयोग से निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन किय। जिसमें 375 मरीज ने रजिस्ट्रेशन करवाया। जिसमें 240 मरीज का ऑपरेशन किया जाएगा। 

शिविर प्रभारी गणपत आर्य प्रधान ने बताया कि 194 पुरुष व 181 महिला नेत्र शिविर में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया व जांच करने के लिए सुबह से ही लंबी कतारें लगी रही।  डॉ आर सी सामरियाख् गणपत आर्य, रायला जीएसएस अध्यक्ष जगदीश प्रसाद जाट, रायला सरपंच गीता देवी जाट, प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार आर्य, पेंशन एसोसिएशन रायला बालू राम टॉक, याकूब खान कायमखानी, पूर्व सरपंच शिवदयाल छिपा ,पूर्व सरपंच बालुराम बुनकर, रामनिवास बुनकर, लादू लाल खटीक, शंकर लाल खटीक, शंकर लाल रेगर मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article