PHULIYA KALAN SHAHPURA पत्रकार रंगलाल सहित 27 प्रतिभाओं का होगा सम्मान By Kamalesh Sharma गुरुवार, 25 जनवरी 2024 फूलियाकलां-उपखण्ड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में पत्रकार रंगलाल सहित विभिन्न क्षेत्र की 27 उत्कृष्ट प्रतिभागियों का सम्मान होगा। गणतंत्र दिवस पर विद्यार्थी, खिलाड़ी, शिक्षक, पटवारी, भामाशाह, पत्रकार, किसान एवं पुजारी का सम्मान किया जाएगा।