राजस्थान वालीबॉल 19 वर्ष छात्रा वर्ग टीम कर्नाटक के लिए हुई रवाना।
शुक्रवार, 26 जनवरी 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय श्री गाँधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में 19 वर्ष छात्रा वर्ग टीम का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 26जनवरी 2024 तक हो रहा । शिविर समापन के अवसर पर स्थानीय भामाशाह के द्वारा खिलाड़ियों को ट्रेक शूट -महेंद्र जाट ,प्रत्येक खिलाड़ी को व
खेल -किट - विनोद त्रिपाठी जय बाड़ी माता प्रॉपर्टीज एवं कंस्ट्रक्शन व बेग - रामधन चौधरी शिव शक्ति ट्रेलर खिलाड़ियों के नीकैप - राजेश बिलाला पार्षद के द्वारा दी गई।
संस्थाप्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि स्थानीय विद्यालय मे 19 वर्ष छात्रा वर्ग का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। खिलाड़ियों का सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ज्योति प्रजापति, सीबीईओ सत्यनारायण नागर, राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी रामनारायण लढा, चीफ डे मिशन जगदीश प्रसाद,टीम कोच श्रीमती सुमन पुनिया, प्रमोद कुमारी , टीम मैनेजर विजय कुमार ठोलिया , फारूक मोहम्मद पठान,रामलाल लौहार, सत्यनारायण शर्मा, सुनीता सामोता, भँवरलाल सामरिया टीम को आदि ने प्रशिक्षण दिया।
खेल प्रभारी सामरिया ने बताया प्रशिक्षण के उपरांत टीम से शिमोगा कर्नाटक में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने के लिए टीम रवाना हो गई।