राजस्थान वालीबॉल 19 वर्ष छात्रा वर्ग टीम श्री गांधी विधालय में ले रही है प्रशिक्षण।
बुधवार, 24 जनवरी 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री गाँधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में 19 वर्ष छात्रा वर्ग टीम का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 23 जनवरी से दिनांक 26 जनवरी तक हो रहा ।
प्रशिक्षण के उपरांत टीम से शिमोगा कर्नाटक में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने के लिए टीम रवाना होगी।
संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि स्थानीय विद्यालय मे 19 वर्ष छात्रा वर्ग का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। विद्यालय की प्रार्थना सभा में बालिका दिवस पर इन समस्त छात्राओं का सम्मान किया गया। जिसमें टीम कोच श्रीमती सुमन पुनिया, प्रमोद कुमारी , टीम मैनेजर विजय कुमार ठोलिया , फारूक मोहम्मद पठान,रामलाल लौहार, सत्यनारायण शर्मा, सुनीता सामोता, भँवरलाल सामरिया टीम को प्रशिक्षण दे रहे है।